Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज दिपावली त्यौहार के शुभ अवसर से पहले बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर, 2023 से दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है। इ

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज दिपावली त्यौहार के शुभ अवसर से पहले बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर, 2023 से दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है। इ

हरियाणा में अब तक 577.46 लाख क्विंटल धान की हो चुकी है खरीद।

हरियाणा की मंडियों में खरीफ विपणन सीजन- 2023 के दौरान धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक 577.46 लाख क्विंटल बासमती और गैर बासमती किस्म की धान की खरीद की गई है। वहीं24 अक्टूबर 2023 तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष इस अवधि तक 560.80 लाख क्विंटल धान खरीदी गई थी। इस आंकड़े से साफ है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक 17 लाख क्विंटल धान ज्यादा खरीदी गई है। इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। वर्ष 2022-23 में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2040 रुपये और  ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए था। वर्ष 2022-23 में कुल 945.68 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था। हालांकि हरियाणा अभी इस लक्ष्य से 368.22 लाख क्विंटल पीछे है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इस लक्ष्य को पार पाते हुए हरियाणा में धान की रिकार्ड खरीद होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि धान की खरीद के साथ ही प्रदेश की मंडियों में समय

सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया।

हरियाणा के लाल सरबजोत सिंह ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया।

छा गए हरियाणवी।

एशियन पैरा गेम्स में हरियाणा के योगेश कथूनिया द्वारा डिस्कस थ्रो में रजत पदक तथा मनीष नरवाल द्वारा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं: मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल किसानों में जागरूकता के साथ सरकार के सहयोग से पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। राज्य में अब तक पराली जलाने के 714 मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि के दौरान वर्ष 2022 में पराली जलाने के 893 मामले सामने आए थे। वहीं वर्ष 2021 में इनकी संख्या 1508 थी।  पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं।

शराब की बोतल और पेटी पर होगा क्यूआर कोड: दुष्यंत चौटाला।

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि राज्य में किसी भी सूरत में शराब पर लगने वाले टैक्स की चोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी से लेकर दुकान तक शराब की ट्रैकिंग होगी और प्रत्येक बोतल और पेटी पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। डिप्टी सीएम सोमवार को यहां आबकारी विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया जाए जिससे कि डिस्टलरी में शराब का उत्पादन, स्टॉक,  वाहन में रवानगी तथा दुकान तक पहुंचने और दुकान में भी बिक्री और स्टॉक का सारा डाटा दर्ज किया जा सके। विभाग द्वारा तैयार किए गए सिस्टम के ड्रॉफ्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने कुछ अन्य सूचनाएं भी ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल पर क्यूआर कोड अंकित किया जाए, इसके बाद पेटी पर अलग क्यूआर कोड होना चाहिए जिसके माध्यम से यह पता चल सके कि इसमें कौन-कौन से क्यूआर कोड की बोतलें हैं। विभाग के इस कदम से जहां शराब की तस्करी पर रोक लगेगी वहीं राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोत

Dera Sacha Sauda Sirsa. #About

One of the prominent religious places in Sirsa is the "Dera Sacha Sauda." The Dera Sacha Sauda is a spiritual and social welfare organization based in Sirsa, Haryana. It's a significant religious center and has a large following. The organization's headquarters, often referred to as the "Dera," is located in Sirsa and serves as a place of worship, meditation, and community service.  Dera Sacha Sauda is known for its various humanitarian and philanthropic activities, including providing aid during disasters, running hospitals, organizing blood donation drives, and more. It's an important religious and social institution in the region. If you plan to visit, it's a good idea to check their guidelines and opening hours, as they often have specific visitor regulations and schedules.

Religious Places #Sirsa

Radha Swami Satsang Ghar (Sikander Pur) Though, the Main Dear is located at Byas (District Amritsar, Punjab), yet there is a vast Satsang Ghar at village Sikanderpur, at a distance of 5 KMs towards East from Sirsa city where a large Satsang is held every year in the month of March-April. Peoples from all disciplines of life visit here to attend the occasion. A local Satsang Ghar is also situated in Sirsa City. Ram Dev Mandir, Kagdana (Tehsil Sirsa) A Saint of Rajasthan and the bagar, is worshipped in the district. Though there are many temples of Ram Dev, but the one at Kagdana in Sirsa Tehsil is the biggest. A large number of devotee pay their obeisance in the temple. A fair attended by large number is held on Magh-Saudi-10 (Jan-Feb). Baba Ramdev Ji Ramdev Ji is said to belong to Tanwar Rajput clan hailing from Runicha in Bikaner district of Rajasthan. The people who immigrated from Rajasthan especially rever Ramdevji. He is believed to be an incarnation of Lord Krishna in Rajasthan.

Some key points about Sirsa:

Sirsa is a city located in the state of Haryana in northern India. It serves as the administrative headquarters of the Sirsa district. Here are some key points about Sirsa: 1. **Geography:** Sirsa is situated in the western part of the state of Haryana, near the border with the state of Punjab. It is known for its fertile agricultural land. 2. **Agriculture:** Agriculture is the primary occupation in the region, and Sirsa is known for producing a variety of crops, including cotton, wheat, rice, and sugarcane. 3. **Historical Significance:** The region has historical importance and is associated with various ancient and medieval sites, including old temples and historical monuments. 4. **Spiritual Centers:** Sirsa is home to several religious and spiritual centers, including the Dera Sacha Sauda, a prominent organization with a significant following. 5. **Economy:** Apart from agriculture, Sirsa has seen economic development in recent years with the growth of small-scale industries, tra

देश का पैसा देश में ही काम आए: भागवत।

वर्ष 2025 से 2026 का वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे होने के बाद का वर्ष है। सभी क्षेत्रों में संघ के ‘स्व’यंसेवक कदम बढ़ाएंगे। समाज के आचरण में, उच्चारण में संपूर्ण समाज और देश के प्रति अपनत्व की भावना प्रकट हो। मंदिर, पानी, श्मशान में कहीं भेदभाव बाकी है, तो वह समाप्त हो। परिवार के सभी सदस्यों में नित्य मंगल संवाद, संस्कारित व्यवहार व संवेदनशीलता बनी रहे, बढ़ती रहे व उनके द्वारा समाज की सेवा होती रहे। सृष्टि के साथ संबंधों का आचरण अपने घर से पानी बचाकर, प्लास्टिक हटाकर व घर आँगन में तथा आसपास हरियाली बढ़ाकर हो। ‘स्व’देशी के आचरण से ‘स्व’-निर्भरता व स्वावलंबन बढ़े, फिजूलखर्ची बंद हो। देश का रोजगार बढ़े व देश का पैसा देश में ही काम आए।

‘स्व’ आधारित स्वदेशी विकासपथ अपनाएँ: भागवत।

अधूरी, निपट जड़वादी तथा पराकोटि की उपभोगवादी दृष्टि पर आधारित विकास पथों के कारण, मानवता व प्रकृति धीरे-धीरे परंतु निश्चित रूप से विनाश की ओर अग्रसर हो रही है। संपूर्ण विश्व में यह चिंता बढ़ी है। उन असफल पथों को त्याग कर अथवा धीरे-धीरे वापिस मोड़कर भारतीय मूल्यों पर तथा भारत की समग्र एकात्म दृष्टि पर आधारित, काल सुसंगत व अद्यतन, अपना अलग विकास पथ भारत को बनाना ही पड़ेगा। यह भारत के लिए सर्वथा उपयुक्त तथा विश्व के लिए भी अनुकरणीय प्रतिमानक बन सकेगा। उपनिवेशी मानसिकता से मुक्त होकर, अपने देश में जो है उसको युगानुकूल बनाते हुए, हम अपना ‘स्व’ आधारित ‘स्व’देशी विकासपथ अपनाएँ, यह समय की आवश्यकता है।

हमारी एकता के अक्षुण्ण सूत्र: भागवत।

हमारे देश में विद्यमान सभी भाषा, प्रान्त, पंथ, संप्रदाय, जाति, उपजाति इत्यादि विविधताओं को एक सूत्र में बाँधकर एक राष्ट्र के रूप में खड़ा करने वाले तीन तत्व (मातृभूमि की भक्ति, पूर्वज गौरव, व सबकी समान संस्कृति) हमारी एकता का अक्षुण्ण सूत्र हैं। अपनी ‘स्व’तंत्रता के 75वें वर्ष के निमित्त हमने स्वतन्त्रता संग्राम के महापुरुषों का स्मरण किया। हमारे धर्म, संस्कृति, समाज व देश की रक्षा, समय समय पर उनमें आवश्यक सुधार तथा उनके वैभव का संवर्धन जिन महापुरुषों के कारण हुआ, वे हमारे कर्तृत्व सम्पन्न पूर्वज हम सभी के गौरवनिधान हैं तथा अनुकरणीय हैं। भारत के बाहर के लोगों की बुद्धि चकित हो जाए, परंतु मन आकर्षित हो जाए ऐसी एकता की परंपरा हमारी विरासत में हमको मिली है। उसका रहस्य क्या है? नि:संशय वह हमारी सर्व समावेशक संस्कृति है। पूजा, परंपरा, भाषा, प्रान्त, जातिपाती इत्यादि भेदों से ऊपर उठकर, अपने कुटुंब से संपूर्ण विश्वकुटुंब तक आत्मीयता को विस्तार देने वाली हमारी आचरण की व जीवन जीने की रीति है।

साहित्यकार प्रवीण पारीक 'अंशु' 'साहित्य रत्न सम्मान' से सम्मानित।

ऐलनाबाद: 'हिन्दी साहित्य प्रेरक संस्था' द्वारा जींद (हरियाणा) में दिनांक 22/10/2023, रविवार को आयोजित एक भव्य साहित्यिक सम्मान समारोह में ऐलनाबाद के साहित्यकार एवं शायर प्रवीण पारीक 'अंशु' को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 'गंगा-दर्शन स्मृति साहित्य रत्न सम्मान' से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर रमेन्द्र जीवनदीप,  हिन्दी साहित्य प्रेरक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला काजल 'शगुन', प्रसिद्ध शायर व लेखक देवदत्त देव आदि द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसी मंच से उनकी पुस्तक 'सन्नाटे का शोर' का लोकार्पण भी साहित्य के विद्वानों द्वारा किया गया। मंच से लेखक बलराज स्नेही ने साहित्यकार अंशु के सम्मान में प्रशस्ति पत्र पढ़ते हुए एवं उनके अब तक के साहित्यिक सफर पर बोलते हुए कहा कि अंशु जी की रचनाओं में व्यक्ति के मनोभावों को प्रकट करता मनोविज्ञान है। साथ ही दार्शनिक एवं सांस्कृतिक मान्यताओं का अंकन है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार प्रवीण परीक अंशु को देशभर से अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा च

डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद में विजयदशमी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

ऐलनाबाद: डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में विजयदशमी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि व  संस्था के संचालक महोदय का स्वागत स्वागत गीत के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने रामायण के विभिन्न दृश्यों को अपने अभिनय कौशल के द्वारा विद्यालय प्रांगण में प्रस्तुत किया ।बच्चों ने सीता हरण , रावण वध , युद्ध भूमि के दृश्यों द्वारा सबको आकर्षित किया । कक्षा चौथी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया पहली  से तीसरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राजरानी गुप्ता ने बच्चों को बताया की वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के  जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में संघर्ष और कठिन परिश्रम करके विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं ।इस कार्यक्रम में  वेद प्रिया गुप्ता संस्था संचालक एवं उनकी धर्मपत्नी उमा गुप्ता जी और संस्था के सहसंचालक वेद मित्र गुप्ता  एवं उनकी धर्मपत्नी मेघा गुप्ता भी उपस्थित रहे ।संस्था के सहसंचालक वेद मित्र गुप्ता ने सभी

पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं: मुख्यमंत्री हरियाणा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल किसानों में जागरूकता के साथ सरकार के सहयोग से पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। राज्य में अब तक पराली जलाने के 714 मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि के दौरान वर्ष 2022 में पराली जलाने के 893 मामले सामने आए थे। वहीं वर्ष 2021 में इनकी संख्या 1508 थी।  पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं।

करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की: मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा।

हरियाणा सरकार द्वारा जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत 15 जिलों में ₹1018 करोड़ की लागत की 30 जल आपूर्ति परियोजनाएं और ₹283 करोड़ की लागत से 9 सीवरेज परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। ये परियोजनाएं अमृत 2.0 के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अंबाला, हिसार, कैथल, कुरूक्षेत्र, जींद, पंचकूला, रोहतक, फतेहाबाद, सिरसा, चरखी दादरी, यमुनानगर, करनाल, भिवानी, महेंद्रगढ़ और पलवल जिला में क्रियान्वित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की 425 करोड़ रुपये से अधिक की 18 जल आपूर्ति परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिन्हें जल्द ही मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी।

हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद सुचारू रूप से जारी है।

अब तक हैफेड व अन्य एजेंसियों ने 228754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। वहीं 23 अक्टूबर तक 123441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।

सीएम विंडो की सभी नियुक्तियां रद।

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सीएम विंडो में शिकायत निपटान प्रक्रिया के संबंध में सभी प्रबुद्ध नागरिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को नये सिरे से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना है।         मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त निर्देशों के दृष्टिगत आज 23 अक्तूबर, 2023 से सभी प्रबुद्ध नागरिकों की नियुक्ति को रद्द किया जाता है। सभी प्रबुद्ध नागरिकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे आज से अपने सामान्य कर्तव्यों की अनुपालना को अमल में न लाएं। भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटान से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट पर प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कराने की आवश्यक औपचारिकता अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

राजस्थान में कांग्रेस और आरएलपी छोड़कर आए 10 प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की कार्यपद्धति एवं जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस और आरएलपी छोड़कर आए 10 प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।  भाजपा मीडिया सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP ने पूर्व आईएएस व जयपुर जिलाधिकारी रहे श्री अंतर सिंह नेहरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. सुरेश मिश्रा, खींवसर प्रधान व आरएलपी से पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सीमा चौधरी, आरएलपी की मूंडवा प्रधान श्रीमती गीता देवी, आरएलपी के वरिष्ठ नेता श्री रेवतराम डागा, आरएलपी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता श्री महिपाल महला, बोजास सरपंच श्री जगदीश बीडियासर, कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य श्री झालाराम भाकर, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री भगवानाराम बुरडक, हनुमानगढ की महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुमन चावला को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

ई-संजीवनी सेवा आज नागरिकों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है: मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से नवम्बर 2019 में शुरू हुई ई-संजीवनी सेवा आज नागरिकों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। हरियाणा में भी ई-संजीवनी ओपीडी की सेवाएं 16 अगस्त 2021 से 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 1 लाख 2 हजार परामर्श दिए गए हैं। ई- संजीवनी इस बात का प्रमाण हैं कि भारत में डिजिटल स्वास्थ्य का युग आ चुका है। मुख्यमंत्री आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-संजीवनी स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घर बैठे चिकित्सीय परामर्श लेकर उपचार करवाने के लिए ई-संजीवनी सेवा अत्यंत कारगर साबित हुई है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आज चंडीगढ़ में हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत गठित गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती मीता वशिष्ठ ने भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आज चंडीगढ़ में हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत गठित गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती मीता वशिष्ठ ने भेंट की।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन।

चंडीगढ़ : गृह मंत्री ने 372 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को किया सस्पेंड पिछले काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़े केस के चलते की कार्यवाही पिछले एक साल से 3229 केस पेंडिंग थे गृह मंत्री ने डीएसपी को सौंपे सारे केस डीएसपी एक महीने में केसों को निपटाए -गृह मंत्री इन जिलों से इतने आईओ हुए सस्पेंड गुरुग्राम 80 यमुनानगर 57 फरीदाबाद 32 पंचकुला 10 अंबाला 30 करनाल 31 पानीपत 3 हिसार 14 सिरसा 66 जींद  24 रेवाड़ी 5 रोहतक 31 सोनीपत 9

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस संजीवनी स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों से संवाद।

कोविड-19 महामारी के दौरान घर से बाहर निकलना था जोखिमपुर,ऐसे समय में घर बैठे चिकित्सा परामर्श लेकर उपचार करवाने के लिए ई-संजीवनी सेवा हुई कारगर साबित  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप नवंबर 2019 में ई-संजीवनी सेवा शुरू हुई  ई-संजीवनी इस बात का प्रमाण की भारत में डिजिटल स्वास्थ्य युग आया हरियाणा में इसकी शुरुआत 1 मई 2020 को हुई,वर्तमान समय में भागदौड़ की जिंदगी और डॉक्टर के पास मरीजों की लाइन को देखते हुए हमारी सरकार ने ई-संजीवनी को मजबूत करने का बीड़ा उठाया  टेलीपरामर्श के दौरान यदि डॉक्टर को लगता है कि आपको अधिक जांच के लिए अस्पताल ही जाने की जरूरत है तो वह बता देता है  लैपटॉप, कंप्यूटर या इंटरनेट के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन द्वारा वीडियो कॉल या लाइव चैट के माध्यम से इसकी सेवाएं की जा सकती है प्राप्त  हरियाणा सरकार ने यह सेवा पूरी तरह से रखी है मुफ्त राज्य में ई-संजीवनी ओपीडी की सेवाएं 16 अगस्त 2021 से 24 घंटे कराई जा रही है उपलब्ध पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इस संजीवनी ओपीडी के माध्यम से कुल 1 लाख 2 हजार दिए गए परामर्श ई-संजीवनी ओपीडी चला रहे सभी डॉक्टरों क