मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत


मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि नामदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी उन्हें श्रद्धांजलि


*हिसार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*



शिरोमणि नामदेव जी की जन्म जयंती पर प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री


भक्ति आंदोलन के  प्रमुख संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात


संत शिरोमणि नामदेव जी हर व्यक्ति में देखते थे ईश्वर का अंश- मुख्यमंत्री


समाज में फैली जातिवाद, छुआछूत और असमानता जैसी बुराइयों को मिटाने का काम परम संत नामदेव जी ने किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संत परंपरा से प्रभावित होकर हम बढ़ रहे हैं आगे


हमारी सरकार संत महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कर रही है काम


हमारी सरकार ने क्रीमी लेयर व्यवस्था को भी 6 लाख रुपए से बढ़ाकर किया 8 लाख रुपये


पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय के लिए हमारी सरकार कर रही है काम


हरियाणा सरकार ने किया पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना के तहत प्रदेश में 30555 शिल्पकारों को ट्रेनिंग देने का किया काम


प्रजापति समाज को प्रदेश के 1700 गांव में कारोबार के लिए जमीन देने का भी हरियाणा सरकार ने किया काम


डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 8 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है


आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत 564000 परिवारों को प्रति बेटी 21 हजार रुपए देने का भी किया निर्णय


पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त 1 नवंबर से की जाएगी जारी


हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग परिवारों को जमीनों के मालिकाना हक के कागज भी किए वितरित


प्रदेश में किसी बड़े संस्थान का नाम संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा


भिवानी ,पानीपत,नारनौल में जमीन दिलवाने का भी हरियाणा सरकार करेगी काम


पुरानी धर्मशालाओं के रखरखाव के लिए मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपया देने की भी की घोषणा


मुख्यमंत्री ने धर्मशालाओं में सोलर पैनल के लिए अलग से 20 लाख रुपए देने की भी की घोषणा

Comments

Popular posts from this blog

सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी।

छा गए हरियाणवी।